जगदरूत्तम दिवस मनाने का उद्देश्य
|
प्रशन:
श्री महाराज जी को 'जगदरूत्तम' की उपाधि से सम्मानित किया गया, यह एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है। परंतु इससे हमारा क्या लाभ होगा ? सबका कहना है कि इस दिन श्री महाराज जी ने उपाधि स्वीकार करके हम पर कृपा करी है । श्री महाराज जी को सम्मानित किया गया इससे हम पर किस प्रकार से कृपा हुयी ? प्रति वर्ष, हम यह दिन उत्सव के रूप में क्यों मनाते हैं ? उत्तर:
संत तुलसीदास जी ने रामचरितमानस में लिखा है |
भुर्ज तरु सम संत कृपाला । पर हित सह नित विपति विशाला ॥

"संत भूर्ज के वृक्ष के समान होते हैं। परहित सेवार्थ वे स्वयं घोर कष्ट उठाने को तत्पर रहते हैं"।
संतो की दयालुता एवं उदारता के कारण उनकी तुलना भूर्ज के वृक्ष से करी जाती है। भूर्ज के वृक्ष का तना छाल की परतों का बना होता है। कागज के आविष्कार से पूर्व हमारे पुरातन ग्रन्थों को लिपिबद्ध करने हेतु छाल का प्रयोग होता था। यदि कोई इस वृक्ष के तने की सभी परतों को निकाल ले तो पेड़ का अंत हो जाता है । अतः बिना किसी प्रतिरोध के परहित सेवार्थ यह पेड़ अंत को प्राप्त हो सकता है ।
हम मायिक जीवों के समस्त कार्य स्व-सुख हेतु ही होते हैं । इसके विपरीत संतों के समस्त कार्य सदैव दूसरों के हित के लिये ही होते हैं। वे हम अधम जीवों के उद्धार के लिए, अपमान तथा विरोध को स्वेच्छा से सहते हैं - फिर भी हमारा कल्याण करते हैं ।
बीसवीं शताब्दी के मध्य में वास्तविक जिज्ञासु जीवात्माएं भगवत पथ का अनुसरण करना चाहती थीं परंतु ढोंगी बाबा उनका गलत मार्ग दर्शन कर रहे थे । अतः श्री महाराज जी ने उस काल की निम्नलिखित प्रमुख समस्याओं का विवेचन किया -
1. तत्कालीन संतो के उपदेश का उद्देश्य समाज में सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने तक सीमित था । वे मतभेदों के मूलभूत कारणों पर ध्यान नहीं देते थे ।
2. अनेक पंडित भोले-भाले लोगों को धर्म के नाम पर वेदों-शास्त्रों के श्लोकों का कल्पित अर्थ बताकर ठग रहे थे ।
3. श्री महाराज जी को ज्ञात था कि हमारे शास्त्रों के सिद्धांतों में अनेक विरोधाभास हैं । अतः शास्त्रों का स्वाध्ययन करने से अथवा भगवतप्राप्त संत के अलावा अपूर्ण ज्ञान वाले मायिक जीवों के निर्देशन में अध्ययन करने से वास्तविक भगवत ज्ञान एवं अनुभव नहीं होगा वरन् मायिक बुद्धि और उलझती जायेगी ।
4. आप जानते थे कि कुसंग से जीव के पतन की रक्षा केवल सिद्धांत का सही ज्ञान एवं सन्मार्ग पर चलने का दृढ़ निश्चय ही कर सकता है ।
5. अपने आपको धर्मात्मा कहलाने वाले अधिकतर लोग धर्म का गलत निरूपण किया करते थे । इसके साथ ही सही सिद्धांत का प्रचार करने वाले संतों की भर्त्सना किया करते थे ।
6. श्री महाराज को भली-भांति ज्ञात था कि जीव कल्याण का कार्य तब ही सिद्ध होगा जब जन साधारण के समक्ष यह निर्विवाद सिद्ध हो जाये कि श्री महराज जी के सिद्धांत का खंडन उच्चतम विद्वान भी नहीं कर सकते ।
लोगों की दयनीय दशा से द्रविभूत हो श्री महाराज जी ने जीवों के लिए आध्यात्मिक पथ पर आरोहण हेतु सही मार्गदर्शन करने का संकल्प लिया। और एक वाक्य में कहें तो अपने अकारण करुण स्वभाव वश, जगद्गुरुत्तम बन, ज्ञान के अगाध सागर का समन्वय कर सरल भाषा में प्रकट करने का उनका एक मात्र कारण यह था कि - हम लोग समकालीन कर्मकांड के परे अपने वास्तविक कल्याण के मार्ग को जानने हेतु आपकी वाणी का श्रवण करें ।
श्री महाराज जी ने लोगों को प्रचलित प्रथाओं के विरुद्ध वेद-शास्त्र सम्मत सिद्धांत सुनाने के लिये यह योजना बनाई।
संतो की दयालुता एवं उदारता के कारण उनकी तुलना भूर्ज के वृक्ष से करी जाती है। भूर्ज के वृक्ष का तना छाल की परतों का बना होता है। कागज के आविष्कार से पूर्व हमारे पुरातन ग्रन्थों को लिपिबद्ध करने हेतु छाल का प्रयोग होता था। यदि कोई इस वृक्ष के तने की सभी परतों को निकाल ले तो पेड़ का अंत हो जाता है । अतः बिना किसी प्रतिरोध के परहित सेवार्थ यह पेड़ अंत को प्राप्त हो सकता है ।
हम मायिक जीवों के समस्त कार्य स्व-सुख हेतु ही होते हैं । इसके विपरीत संतों के समस्त कार्य सदैव दूसरों के हित के लिये ही होते हैं। वे हम अधम जीवों के उद्धार के लिए, अपमान तथा विरोध को स्वेच्छा से सहते हैं - फिर भी हमारा कल्याण करते हैं ।
बीसवीं शताब्दी के मध्य में वास्तविक जिज्ञासु जीवात्माएं भगवत पथ का अनुसरण करना चाहती थीं परंतु ढोंगी बाबा उनका गलत मार्ग दर्शन कर रहे थे । अतः श्री महाराज जी ने उस काल की निम्नलिखित प्रमुख समस्याओं का विवेचन किया -
1. तत्कालीन संतो के उपदेश का उद्देश्य समाज में सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने तक सीमित था । वे मतभेदों के मूलभूत कारणों पर ध्यान नहीं देते थे ।
2. अनेक पंडित भोले-भाले लोगों को धर्म के नाम पर वेदों-शास्त्रों के श्लोकों का कल्पित अर्थ बताकर ठग रहे थे ।
3. श्री महाराज जी को ज्ञात था कि हमारे शास्त्रों के सिद्धांतों में अनेक विरोधाभास हैं । अतः शास्त्रों का स्वाध्ययन करने से अथवा भगवतप्राप्त संत के अलावा अपूर्ण ज्ञान वाले मायिक जीवों के निर्देशन में अध्ययन करने से वास्तविक भगवत ज्ञान एवं अनुभव नहीं होगा वरन् मायिक बुद्धि और उलझती जायेगी ।
4. आप जानते थे कि कुसंग से जीव के पतन की रक्षा केवल सिद्धांत का सही ज्ञान एवं सन्मार्ग पर चलने का दृढ़ निश्चय ही कर सकता है ।
5. अपने आपको धर्मात्मा कहलाने वाले अधिकतर लोग धर्म का गलत निरूपण किया करते थे । इसके साथ ही सही सिद्धांत का प्रचार करने वाले संतों की भर्त्सना किया करते थे ।
6. श्री महाराज को भली-भांति ज्ञात था कि जीव कल्याण का कार्य तब ही सिद्ध होगा जब जन साधारण के समक्ष यह निर्विवाद सिद्ध हो जाये कि श्री महराज जी के सिद्धांत का खंडन उच्चतम विद्वान भी नहीं कर सकते ।
लोगों की दयनीय दशा से द्रविभूत हो श्री महाराज जी ने जीवों के लिए आध्यात्मिक पथ पर आरोहण हेतु सही मार्गदर्शन करने का संकल्प लिया। और एक वाक्य में कहें तो अपने अकारण करुण स्वभाव वश, जगद्गुरुत्तम बन, ज्ञान के अगाध सागर का समन्वय कर सरल भाषा में प्रकट करने का उनका एक मात्र कारण यह था कि - हम लोग समकालीन कर्मकांड के परे अपने वास्तविक कल्याण के मार्ग को जानने हेतु आपकी वाणी का श्रवण करें ।
श्री महाराज जी ने लोगों को प्रचलित प्रथाओं के विरुद्ध वेद-शास्त्र सम्मत सिद्धांत सुनाने के लिये यह योजना बनाई।
श्री महाराज जी ने सन 1955 में चित्रकूट में अखिल भारतीय वृहद संत सम्मेलन में देश भर के 72 विद्वानों को आमंत्रित किया और उनके समक्ष 12 विरोधी मत प्रस्तुत किये तथा निमंत्रित वक्ताओं से उनका समन्वय करने का आग्रह किया । जब किसी भी विद्वान ने समन्वय करने का प्रयास तक नहीं किया तब श्री महाराज जी ने स्वयं लगातार 12 दिनों तक प्रतिदिन 3 घंटे प्रवचन कर उन विरोधाभासी सिद्धांतों का समन्वय कर दिया । तब लोगों का ध्यान महाराज की विद्वत्ता पर गया । अन्य वक्ताओं की तुलना में सब श्रोता श्री महाराज जी का प्रवचन सुनने को उत्सुक थे । यह सभी विद्वानों के लिए चिंता का विषय था क्योंकि अब उनके अनुयायी दल बदलते प्रतीत हो रहे थे जिससे उन विद्वानों की जीविका पर प्रभाव निश्चित था । और उससे भी अघिक गंभीर बात यह थी कि उनके अभिमान पर भारी आघात पहुँचा था ।
केवल एक सम्मेलन लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए पर्याप्त नहीं था । अतः चित्रकूट सम्मेलन की छाप मानस पटल से मिटने से पहले अगले ही वर्ष सन् 1956 में श्री महाराज जी ने कानपुर में एक और अखिल भारतीय धार्मिक महासभा का आयोजन किया । इसमें उन्होंने अनेक विद्वानों, दार्शनिकों एवं विभूतियों को आमंत्रित किया जिनमें प्रमुख रूप से श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार, जय दयाल गोयंदका, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति), श्री संपूर्णानंद जी (मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश), श्री के एम मुंशी (गवर्नर उत्तर प्रदेश), डॉ बलदेव मिश्र (भारत के प्रथम राष्ट्रपति श्री राजेंद्र प्रसाद जी के गुरु), श्री अखंडानंद जी, श्री हरि शरणानंद जी, श्री गंगेश्वर आनंद जी आदि थे । उस महासभा में चर्चा का विषय था अध्यात्मवाद एवं भौतिकवाद का समीकरण । विषय के चयन का उद्देश्य यह था कि सबके हृदय में यह धारणा घर कर ले कि अध्यात्मवाद एवं भौतिकवाद में सामंजस्य परमावश्यक है । इस सभा में श्री राज नारायण शास्त्री, काशी विद्वत परिषद के उपाध्यक्ष और सभी 6 दर्शन शास्त्रों के विद्वान, वहाँ कुछ पंडितों के साथ बिना आमंत्रण के ही आए थे । उनका लक्ष्य श्री महाराज जी के यशोगान को अस्वीकार करने हेतु प्रमाण प्राप्त करना था । |
श्री महाराज जी का प्रवचन सुनने के बाद उन्होंने भी श्री महाराज जी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए समस्त श्रोताओं से आग्रह किया कि वे श्री महाराज जी के प्रवचनों का एकाग्र चित्त से श्रवण कर, उसका पालन कर, अपने जीवन को कृतार्थ करें ।
श्री महाराज जी द्वारा दिव्य ज्ञान की गंगा से काशी विद्वत परिषद के विद्वानों को ईर्ष्या हुई और उन्होंने श्री महाराज जी को शास्त्रार्थ के लिए चुनौती दी। उनका मन्तव्य श्री महाराज जी को परास्त कर एवं अपमानित कर, विरोध को समाप्त करना था। परंतु श्री महाराज जी द्वारा शास्त्रों वेदों के सिद्धांतों के समन्वयवादी विचारों को सुनने के पश्चात वे विद्वान विरोध छोड़कर आपके ज्ञान के सामने नतमस्तक हो गये तथा पूर्व चारों जगद्गुरुओं से भी श्रेष्ठ पंचम मूल जगतगुरुत्तम की उपाधि से सम्मानित किया। यद्यपि श्री महाराज जी का दृष्टिकोण तत्कालीन मतों के विपरीत था तथापि परिषद ने भगवत प्रेमियों को यह स्पष्ट संदेश दे दिया कि सभी श्री महाराज जी के प्रवचनों को ध्यान पूर्वक सुनकर अभ्यास करें और लाभ लें। श्री महाराज जी भी श्री चैतन्य महाप्रभु, श्री वल्लभाचार्य, श्री हित हरिवंश, श्री हरिदास जी महाराज की तरह जगद्गुरु की उपाधि की उपेक्षा कर सकते थे परंतु उन्होंने आने वाली अनंत पीढ़ियों को इस सिद्धांत की वैधता को बेझिझक अपनाने का आश्वासन देने के लिए यह पद स्वीकार किया। |
ज्ञात रहे कि इस उपाधी से श्री महाराज जी के ज्ञान अथवा आनंद में बढ़ोत्तरी नहीं हुई ।
जिस प्रकार डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात जब व्यक्ति डिग्री प्राप्त करता है तब पुष्टि हो जाति है कि वह डॉक्टर दवा देने का अधिकारी है । इसी के अनुरूप उपाधि स्वीकार करने से इस सत्य की पुष्टि हो गई कि श्री महाराज जी भगवदीय मार्ग का प्रदर्शन करने में सर्व सक्षम हैं ।
हमें अपने रोग का इलाज करने से पूर्व सबसे पहले हम डॉक्टर की डिग्री की जाँच पड़ताल करते हैं । फिर उसकी कार्य कुशलता के बारे में लोगों का मत जान कर, संतुष्ट होने के पश्चात ही हम उसके पास इलाज के लिए जाते हैं । ठीक इसी प्रकार जब कोई जिज्ञासु आध्यात्मिक पथ प्रदर्शक की खोज करता है तो यह ऐतिहासिक क्षण श्री महाराज जी के दिव्य ज्ञान का प्रमाण देता है। इससे ढोंगियों (पढ़े Saint or Imposter) के द्वारा छले जाने का डर मस्तिष्क से निकल जाता है । अतः हम निःसंकोच श्री महराज जी के आदेशों व आज्ञाओं का पालन कर सकते हैं जिससे वे हमारे भव रोग (मायिक संसार से राग एवं द्वेष) का इलाज कर सकें । श्री महाराज जी उस दिन से अहर्निश सभी जिज्ञासु जीवात्माओं को, सर्वश्रेष्ठ ज्ञान से लाभान्वित कर, उनके परम चरम लक्ष्य को प्राप्त करवाने में संलग्न हो गये । श्री महाराज जी ने भक्ति पथ पर हमें चलाने के लिए हजारों प्रवचन दिए तथा अनंत सत्संग करवाए और साधना का क्रियात्मक रूपहमारे समने प्रस्तुत किया । अतः श्री महाराज जी ने हम पर तथा संपूर्ण विश्व पर असीम कृपा बरसाई है । 14 जनवरी सन 1957 तथा उसके बाद प्रतिदिन उनके द्वारा की जा रही असीम कृपा से हमारे हृदय उनके प्रति श्रद्धा और प्रेम से प्लावित हो, अनन्य भक्ति से अपने परम चरम लक्ष्य की ओर अग्रसर होने लगे। हम सभी यह दिवस भगवान के प्रति कृतज्ञता प्रदर्शित करने के लिए मनाते हैं कि उन्होंने हमें एक महान संत गुरु रूप में दिए । हमारे जगद्गुरुत्तम गुरु के जैसा न कोई था, न है, न होगा । श्री महाराज जी के द्वारा इस अद्भुत सिद्धांत के प्रतिपादन से पूर्व जांच करिए हम लोग क्या किया करते थे । क्या हम लोग ढोंगी बाबाओं के द्वारा बताए गए अंधविश्वासों को मानते थे या अपने उच्चश्रृंखल मन की बातें नहीं मानते थे ? हमें यह बात समझनी होगी कि हमारा परम चरम लक्ष्य दिव्यानंद की प्राप्ति है । सुर दुर्लभ मनुष्य योनि अत्यंत दुर्लभ एवं क्षणभंगुर है । ऐसा दुर्लभ देह पाकर हमारे पास निरर्थक क्रियाओं को करने के लिए समय नहीं है । हमें उनकी इस अनंत कृपा को समझते हुए, उन्हें सहृदय धन्यवाद देते हुए, इस दिवस को उल्लास पूर्वक मना कर भगवान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करनी चाहिए कि उन्होंने हमें इतने सक्षम गुरु प्रदान किए जो कि हमें सही दिशा दिखाते हुए हमें हमारे परम चरम लक्ष्य भगवत प्राप्ति की ओर ले जा रहे हैं । यही इस पर्व को मनाने का उद्देश्य है । |
हरि कृपा गुरु मिले गोविंद राधे ।
गुरु कृपा हरि मिले सब को बता दे ॥ हरि की कृपा से गुरु मिले हैं और गुरु की कृपा से ही हरि की प्राप्ति होगी ।
|
Love our Publications!!
<-- Read Previous Divya Ras Bindu
|
To receive this publication monthly please subscribe by entering the information below
|