
राधे राधे,
ब्रज बनचरी देवी (दीदी जी) का श्री महाराज जी के चरणों में अथाह प्रेम था तथा औरों के प्रेम में भी उत्तरोत्तर वृद्धि ही आपका एकमात्र लक्ष्य था । आपके जीवन की कुछ घटनाएँ नीचे सूचीबद्ध की गई हैं । दीदी जी की इस यात्रा में संभवतः आप भी दीदी जी के संपर्क में आए और उनके सत्संग का लाभ उठाया ।
बनचरी दीदी के प्रचार और ऑनलाइन यात्रा के कुछ मील के पत्थर-
दीदी जी द्वारा लिखित अनेक प्रकाशित लेख आने वाले महीनों में प्रकाशित किए जाएँगे । संभवतः हमारे पास शेष 2023 को कवर करने के लिए पर्याप्त है ।
साथ ही, कई और व्याख्यान, कीर्तन और जनरल वार्ताएँ Youtube और Spotify पॉडकास्ट पर पोस्ट की जाएँगी ।
ब्रज बनचरी देवी (दीदी जी) का श्री महाराज जी के चरणों में अथाह प्रेम था तथा औरों के प्रेम में भी उत्तरोत्तर वृद्धि ही आपका एकमात्र लक्ष्य था । आपके जीवन की कुछ घटनाएँ नीचे सूचीबद्ध की गई हैं । दीदी जी की इस यात्रा में संभवतः आप भी दीदी जी के संपर्क में आए और उनके सत्संग का लाभ उठाया ।
बनचरी दीदी के प्रचार और ऑनलाइन यात्रा के कुछ मील के पत्थर-
- 1978 में श्री महाराज जी ने दीदी जी को अपना प्रचारक नियुक्त किया।
- 1982 में, श्री महाराज जी ने उन्हें तत्त्वज्ञान के प्रसार के लिए पश्चिमी देशों में भेजा।
- 2007 में आपने ह्यूस्टन में एक non-profit संस्था की स्थापना की। श्री महाराज जी ने इसका नाम ‘श्री कृपालु कुंज आश्रम’ रखा। साथ ही श्री कृपालु कुंज आश्रम की वेबसाइट का शुभारंभ किया।
- 2008 में, भक्तों की अनुरोध पर उन्होंने त्रैमासिक ‘दिव्य सन्देश’ पत्रिका प्रकाशित करना आरंभ किया । इस पत्रिका में तत्त्वज्ञान पर लेख होते हैं । कुछ समय बाद दीदी जी ने श्री महाराज जी के लीलामृत का पान कराने हेतु कृपालु लीलामृतम् में अपनी स्मृतियों को लेखनी द्वारा सजीव कर दिया ।
- 2008 में बनचरी दीदी के प्रवचन ‘ब्रज बनचरी दीदी’ नामक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित होने लगे।
- 2011 में जब आपने Spiritual Terms के अधिकांश लेख प्रकाशित होने को दिए तब दीदी जी के शब्द "श्री महाराज जी के प्रचारक बनने के लिए लोग यही पढ़ते हैं। महाराज जी कभी-कभी एक ही विषय पर 15-15 साल बाद बोलते थे। मैंने उन सभी का संकलन एक ही स्थान पर किया है"।
- 2015 में उन्होंने दिव्य रस बिंदु नाम से एक और प्रकाशन आरंभ किया जिसमें प्रति माह एक तत्व ज्ञान युक्त लघु लेख प्रकाशित कर रही हैं ।
- 2018 में दीदी ने भारत के शाहजहांपुर में लगातार 7 दिन तक रास पंचाध्यायी जैसे गूढ़ विषय पर अत्यंत रसमय प्रवचन दिया। इस प्रवचन के पहले शाम को आपने एक बड़ी प्रेस कांफ्रेंस करके पूरी दुनिया को श्री महाराज जी के सिद्धान्त का अध्यात्मिक संदेश दिया।
- 2020 में, COVID के के समय में दीदी जी ने social media के माध्यम से अपने प्रचार को दुनिया भर में फैला दिया । लोगों शंकाओं का समाधान तत्वज्ञान द्वारा करना ही आपका ध्येय था । आप सभी ने शनिवार के प्रश्नोत्तरी सत्र में दीदी जी से प्रश्न यह जिनका दीदी जी बड़े ही प्रेमपूर्वक दिया करतीं थीं।
- अस्वस्थ होने पर भी आपने श्री महाराज जी की महिमा कई लेक्चर दिए । उन में से कुछ लेक्चर के शीर्षक नीचे दिए गए हैं।
- व उनके साहित्य की अद्भुतता पर प्रकाश डालने हेतु कई लेक्चर दिए
दीदी जी द्वारा लिखित अनेक प्रकाशित लेख आने वाले महीनों में प्रकाशित किए जाएँगे । संभवतः हमारे पास शेष 2023 को कवर करने के लिए पर्याप्त है ।
साथ ही, कई और व्याख्यान, कीर्तन और जनरल वार्ताएँ Youtube और Spotify पॉडकास्ट पर पोस्ट की जाएँगी ।